छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

बलौदाबाजार कांड : देवेंद्र यादव की जमानत याचिका दूसरी बार खारिज

बलौदाबाजार कांड : भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका दूसरी बार खारिज हो गई। बुधवार को इसे लेकर बलौदाबाजार प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के समक्ष याचिका लगी थी। अब विधायक देवेंद्र यादव हाईकोर्ट का रूख करेंगे।

बता दें कि, 10 जून को बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी मामले में 17 अगस्त से विधायक देवेंद्र यादव जेल में बंद हैं। मामले में मंगलवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने उनकी रिमांड अवधि 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है। वहीं बुधवार को एक बार फिर से वकील देवेंद्र यादव की जमानत अर्जी लगाई गई, जिसकी सुनवाई हुई।

देवेंद्र यादव से मिलने जेल पहुंचे थे जीतू पटवारी
रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव से मिलने एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी जेल पंहुचे, इस मौके पर उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि 2023 में जिस भावना से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार को चुना गया. मोदी की गारंटी को लेकर लोगों के बीच में गए थे. पिछले 8 महीने में एक भी काम उस भावना से नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ में तानाशाही, बदलापुर चल रही है, जिसकी वजह से देवेंद्र यादव जेल में हैं. कांग्रेस उस विचार की पार्टी है, जो गांधीवादी तरीके से लड़ती है.
देखे वीडियों

एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, देश में बदलाव की लहर है. राहुल गांधी को लेकर जिस तरह से वक्तव्य आए हैं, भाजपा के नेता और भाजपा लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में 500 थानों में गिरफ्तारी के लिए आवेदन दिए हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक का कहना है कि कांग्रेस भाजपा शासित प्रदेशों में सरकार को अस्थिर करने का काम कर रही है, इस पर पलटवार करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस से बीजेपी को खतरा नहीं है. बीजेपी से बीजेपी को खतरा है. आप ही के अंदर इतनी अंतरकलह है कि आप एक दूसरे को हटाने चाहते हैं.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है