छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

सीपत अभाविप की नई कार्यकारिणी का गठन , अमित पटेल बने नगरमंत्री , परिषद के कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

(संगठन की मजबूती व एबीवीपी की विचारधारा से लोगों को जोड़ना मेरी प्राथमिकता : अमित)

सीपत :—  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीपत ईकाई की बैठक गुरुवार को स्थानीय विश्रामगृह में आहूत किया गया। जिसमें एबीवीपी के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व ज्येष्ठ कार्यकर्ता दिलेन्द्र कौशील , विभाग संयोजक चुनाव अधिकारी हिमांशु कौशिक , विभाग संगठन मंत्री शुभम जायसवाल ,राजेश केंवट सतीश पाटनवार उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम दीप प्रज्ववलन के बाद पूर्व नगरमंत्री भूतिविभूषण कौशिक ने वर्ष भर के किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें अमित पटेल को सीपत एबीवीपी नगरमंत्री का दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा अन्य कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया। ज्येष्ठ कार्यकर्ता दिलेन्द्र कौशील ने कहा कि छात्रों को समाज और छात्र हित में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एबीवीपी अराजनीतिक छात्र संगठन है। जो राष्ट्रनिर्माण और राष्ट्रहित के लिए नवीन कार्यकर्ता तैयार करती है। संगठन मंत्री शुभम जायसवाल ने विद्यार्थी परिषद के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए नए कार्यकर्ताओ को उनके दायित्व से अवगत कराया। नवनियुक्त नगरमंत्री अमित पटेल ने कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलजुलकर नई ऊर्जा के साथ संगठन को मजबूत करने में अपनी महती भूमिका निभाउंगा। आगामी लक्ष्य की ओर अग्रसर होकर संगठन की मजबूती व ज्यादा से ज्यादा लोगों को एबीवीपी की विचारधारा से अवगत कराना मेरा प्राथमिकता रहेगा। इस अवसर पर काशी प्रांत के प्रांत कार्य समिति के सदस्य एवं बीएचयू साउथ कैंपस के ईकाई अध्यक्ष पुष्पांशु सुर्यवंशी छत्तीसगढ़ प्रांत कार्यकरिणी सदस्य  सोनू निर्मलकर नगरमंत्री अमित पटेल सोनू निर्मलकर, सुमित कौशिक, मिथलेश श्रीवास, दुर्गेश जयसवाल, कैंपस अध्यक्ष विनय यादव, विनोद यादव, अजय पांडे, प्रशांत यादव,आयुष पाटनवार, गंगा सागर, प्रशांत बिंझवार, मिथलेश, योगेंद्र यादव, शिवम दास, विशु जगत, लक्ष्मी पटेल, रुद्र दुबे,दीपक पटेल, प्रांजल पटेल, दीपक राठौर, दीपक साहू, अमित मारको , रूपेश कुमार, आदर्श शर्मा, मुकेश खरे, शुभम पटेल, कुलदीप, आदित्य बंजारे, देवेंद्र साहू, शिवम तिवारी, अनीश सूर्यवंशी, शैलेंद्र, विकास पटेल, सरस्वती साहू, हेमलता नायक, संजना जगत, शिवकुमारी भोई, राधा साहू, हीना पटेल, निशा ठाकुर, खुशी साहू, रोशनी यादव, मधु राजगीर, अनिता धीवर, संतोषी, हास्नि, पूनम, चंपा, पायल, तानिया, मालती, रागनी, सिद्धि धीवर, चंचल , प्रभूति, सुमन पटेल, प्रियंका सारथी दामिनी पटेल, शकुंतला सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है