लोहारीडीह कांड : कांग्रेस ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का किया आह्वान
लोहारीडीह कांड : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 21 सितंबर शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव से लौटने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री के जिले में घटना होने के चलते गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री से की।
हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई है। उन्होंने लोहारीडीह घटना की जांच हाईकोर्ट की सिटींग जज से कराने की मांग भी रखी। इसके साथ ही आगजन में जान गंवाने वाले कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की है। रेंगाखार थाने की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन और गृहमंत्री पर नाकामी का आरोप लगाया है।
कवर्धा : मां बोली “मोर बेटा ल पीट पीट के मारे हे हत्या करे हे’…भूपेश बोले ऐसी बर्बरता कभी नहीं देखी