Chhattisgarh News : प्राधिकरण में नियुक्तियां हुई शुरू, इन नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी
Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ प्राधिकरण में नियुक्तियां शुरू कर दी गई है. जिसमें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब को नई जिम्मेदारी मिली है, वहीं गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
गोमती साय बनी सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष
पत्थलगांव विधायक गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है, सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश किया है. विधायक गोमती साय पूर्व में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुकी है. गोमती साय को उपाध्यक्ष बनाने से उनके कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
गुरु खुशवंत साहेब को मिली नई जिम्मेदारी
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब को नई जिम्मेदारी मिली है, गुरु खुशवंत अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए. सामान्य प्रशासन विभाग ने नियुक्ति का आदेश जारी किया है.
लता उसेंडी को मिली बस्तर की जिम्मेदारी
कोंडागांव विधायक लता उसेंडी की भी नियुक्ति की गई है, लता उसेंडी को बस्तर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
प्रणव मरपच्ची बनाए गए मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची को मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, वहीं पत्थलगांव की विधायक गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बना गया है। लता उसेंडी बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बनाई गई हैं।
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा स्कूल जहां नहीं है एक भी शिक्षक