छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

एनएसएस के स्वयंसेवकों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

(रासेयो कार्यक्रम अधिकारी शत्रुहन धृतलहरे ने स्वच्छता स्वभाव स्वच्छता संस्कार को अपनाकर घर घर मुहिम चलाने दिया जोर)

सीपत :— शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में भारत सरकार के युवा एवं खेल कल्याण विभाग द्वारा माय भारत के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशव्यापी स्वच्छता अभियान के क्रम में राज्य एनएसएस अधिकारी नीता बाजपई अटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी के समन्वयक डॉ मनोज कुमार सिन्हा एवं जिला संगठक कांति अंचल के निर्देशन में शुक्रवार को सीपत कॉलेज के स्वयंसेवकों द्वारा आभियान के चौथे दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम आधिकारी शत्रुहन धृतलहरे ने आभियान से सभी स्वयंसेवकों और आसपास के लोगों को स्वच्छता स्वभाव स्वच्छता संस्कार को अपनाने को लेकर घर घर इस मुहिम को पहुंचाने पर जोर दिया। सभी स्वयंसेवकों को इस आभियान को सोशल मीडिया के माध्यम अधिक से अधिक लोगों पहुंचाने पर जोर दिया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में पवन कांत, पवन शाह, बृजेश कुर्रे, श्रवण कुमार, पैनिक्कर, सुश्री सुकृति नायक, देवी प्रसाद, और यूनिट के स्वयं सेवक में दीपक राठौर, तौफीक अली , मधु राजगीर, लक्ष्मी पटेल आदित्य कुमार , दीप्ति मंडेला , अमित मार्को , संगीता साहू , सुधा मधुकर , वैभव तिवारी , तुलेश्वर श्रीवास सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है