छत्तीसगढ़
कवर्धा जिले की घटना को लेकर कांग्रेस के बैनर तले छत्तीसगढ़ बंद कल , ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने व्यापारियों से की बंद की अपील
सीपत :— कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखण्ड के रेंगाखार थाना के अंतर्गत लोहारीडीह ग्राम में गत दिनों हत्या , आगजनी एवं पुलिस की निर्ममता पिटाई से तीन मौत , राज्य में कानून व्यवस्था चरमराने , दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराध को लेकर 21 सितंबर को कांग्रेस ने छग बंद का आह्रान किया है। इसी कड़ी में राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाए जाने तथा कवर्धा प्रताड़ना से हुई मौत के दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग को लेकर 21 सितम्बर सुबह 9 से 3 बजे तक एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है। ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने भी बंद का समर्थन देने व्यापारियों से सहयोग की अपील है।