साय सरकार ने कर दी गौठान बंद , गौमाता की हो रही हत्या , मवेशियों को नही मिल रहा संरक्षण व सम्मान : विधायक लहरिया
सीपत :— थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे पर ग्राम एरमसाही ओवरब्रिज में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 मवेशियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उसे समय हुआ जब तेज रफ्तार में चल रहा एक हाईवे सड़क पर बैठे और खड़े आवारा मवेशियों को कुचलते हुए निकल गया स्थानीय लोगों के अनुसार जब हादसा हुआ उसे समय का ग्रामीण इस रास्ते से गुजर रहे थे। अचानक की हाईवे ने मवेशियों को टक्कर मार दी दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीण ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन चालक तेज गति से भाग निकला।
घटना को लेकर मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि भाजपा के साय सरकार में आएदिन गौ माता की हत्या हो रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने गौठान योजना लाई थी। जिससे गौमाताओं को सम्मान के साथ संरक्षण मिल रहा था उसे भी बीजेपी की सरकार ने बंद कर दिया। घटना के परिपेक्ष्य में विधायक लहरिया ने भाजपा पर निशाना हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से मवेशियों की सुरक्षाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि गौठान में मवेशियों को सुरक्षित रखा जाता तो शायद आज यह घटना नही घटती।