छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
Chhattisgarh News : लोरमी के खुड़िया इलाके में सियार का आतंक, 9 लोगो को बना चुका है शिकार
Chhattisgarh News : मुंगेली जिला के लोरमी के खुड़िया इलाके में सियार का आतंक जारी है। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरे में मुर्गे का चारा डालकर रखा है। सियार ने अब तक कारीडोंगरी, दरवाजा और खुड़िया इलाके में 9 लोगों को अपना शिकार बनाया है। सियार का आतंक को देखते हुए वन विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई है। इलाके में वन विभाग ने मुनादी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। सियार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने खुड़िया इलाके में पिंजरे में मुर्गे का चारा डालकर रखा है।
देखे पूरी खबर