Chhattisgarh News : भिलाई के शासकीय अस्पताल में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, डॉक्टरों ने किया काम बंद
Chhattisgarh News : भिलाई के सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्रीय शासकीय अस्पताल में आज तड़के कुछ युवकों द्वारा असपताल के डॉक्टरों, स्टॉफ व नर्स के साथ बदसुलूकी व तोड़ फोड़ किए जाने की घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर व अन्य स्टॉफ मे काफ़ी आक्रोश है। घटना के बाद आरोपियों पर कड़ी कारवाई की मांग को लेकर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है।
देखे पूरी खबर
बताया जा रहा है कि ईलाज कराने आए युवा शराब के नशे में धूत थे और नशे की हालत में डाक्टरों, नर्स तथा वहां पर तैनात पुलिस कर्मी के साथ भी बदसुलूकी की और उसके बाद तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया जिसकी वजह से दरवाजे पर लगा कांच, एक्सरे बोर्ड, स्विच बोर्ड व अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अस्पताल प्रभारी डॉ पीयाम सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उपद्रवियों की इस वारदात के बाद अस्पताल स्टॉफ में भय का माहौल है उन्होंने आरोपियों के खिलाफ़ थाने में शिकायत दर्ज़ कर पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। वहीं दुर्ग के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के अनुसार पांच युवकों के नाम सामने आए हैं जिनमे से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लोहारीडीह कांड : सामने आया ईश्वर साहू, अपनी सरकार को लेकर कह दी बड़ी बात