छत्तीसगढ़रायगढ़ संभाग
Chhattisgarh News : बाल-बाल बचे सांसद राधेश्याम राठिया, कार में गिरी बिजली

Chhattisgarh News : रायगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर बिजली गिरी है। हादसे में राठिया बाल-बाल बचे। वे सरायपाली के अपेरा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बिजली गिरने से कार खराब हो गई। इस वजह से उन्होंने कार को कार्यक्रमस्थल पर ही छोड़ दिया है।
बताया जा रहा है कि, बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति झूलस गया है। उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है। बिजली गिरने के समय सांसद कार पर ही मौजूद थे, वे बाल-बाल बचे और सुरक्षित हैं।

लोहारीडीह कांड : जो घटना के दौरान थे ही नहीं वे भी जेल में है …आखिर कैसे हो सकता है ? : भूपेश बघेल