लोहाराडीह कांड : कांग्रेस या भाजपा को बीच में आके राजनीति नहीं करनी चाहिए, यह इंसानियत की बात है – टीएस बाबा
लोहाराडीह कांड : प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव लोहारीडीह कांड के बंद आरोपियों से मिलने के लिए आज दोपहर 12 बजे कवर्धा के उपजेल पहुंचे और बंदियों मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली ।मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मेरी बात जेल में बंद 07 लोगो से बात हुई है । जिन्होंने बताया कि घटना के समय गांव में थे ही नहीं वे मृतक शिव प्रसाद साहू के पोस्टमार्टम में मध्यप्रदेश गए हुए थे बावजूद पुलिस द्वारा उन्हें जबरदस्ती गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है ।
देखे वीडियों
वही घटना के 2 आरोपियों ने बताया घटना के समय अपने घर पर थे जबकि पुलिस से उन्हें घटना के बाद घर से उठाकर जबरदस्ती जेल डाल दिए हैं । श्री सिंह ने कहा कि लोहारीडीह में हुई घटना बहुत दुःखद है और इसकी जांच निष्पक्ष अच्छी तरह होना चाहिए ताकि दोषी छोड़े ना जा सके और किसी भी निर्दोष को जबरदस्ती सजा ना मिले ।वहीं इस मामले में कांग्रेस के रुख पर उन्होंने कहा कि इस मामले पर कांग्रेस या भाजपा को नहीं आना चाहिए यह इंसानियत की बात है और जो व्यक्ति दोषी है उसको सजा मिलनी चाहिए और जो पीड़ित है उनके परिवार की पुनर्वास की व्यवस्था तुरंत सरकार के द्वारा होनी चाहिए जो परिजन हैं बच्चे हैं उनकी देखरेख की अच्छी व्यव्स्था सरकार को करनी चाहिए ताकि उनको उन्हें अपने जीवन यापन में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। साथ ही साथ उन्होंने तीन मृत साहू व्यक्तियों के संबंध में शासन और प्रशासन को पूरी गंभीरता के साथ त्वरित जांच कराकर कार्यवाही कर न्याय दिलाने की बात कही ।