शासकीय महाविद्यालय में हुई जनभागीदारी की पहली बैठक , अभाविप ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
सीपत :– शासकीय मदनलाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत में बुधवार को जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक हुई। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने नगरमंत्री अमित पटेल के नेतृत्व में समस्त जनभागीदारी समिति के सदस्यों का तिलक लगाकर एवं पुष्पहार से स्वागत किया गया। बैठक में चर्चा के बाद अभविप ने जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती नूरी दिलेन्द्र कौशील को दस सूत्रीय मांग के लिए ज्ञापन सौंपा।
जिसमे प्रमुख रूप से बैठक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त टेबल, बेंच , सड़क निर्माण कम्प्यूटर व्यवस्था , पुराने भवन की मरम्मत , जनभागीदारी मद से नियुक्त कर्मचारी की वेतन वृद्धि , गर्ल्स कॉमन रूम में बैठक व्यवस्था , बाउंड्री वॉल की मरम्मत , प्रयोगशाला (जीवविज्ञान, वनस्पतिविज्ञान) एवं उपकरण , एनएसएस ड्रेस , बिजली उपकरणों को सोलर से जोड़े जाने सहित अन्य मांग शामिल है। जिस पर अध्यक्ष नूरी कौशील ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए सभी मांगों को उचित ठहराया एवं बैठक में विचार करते हुए सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान दिलेन्द्र कौशील , प्राचार्य आरएस खेर एनटीपीसी के अधिकारी उपस्थित रहे।