आरक्षण उपर बवाल जारी : मंत्रियों के साथ राजभवन पहुंचे पीसीसी चीफ, राज्यपाल से हस्ताक्षर का किया आग्रह
रायपुर । प्रदेश में आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर को लेकर मंगलवार को राज्य सरकार के कई मंत्री और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम राजभवन में राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिले। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर से विधेयक पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया। बताया जा रहा है कि राज्यपाल की ओर से उन्हें आश्वासन मिला है।
राज्यपाल से मिलकर बाहर निकलने के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि, हमने आरक्षण विधेयक पर तुरंत ही निर्णय लिये जाने का आग्रह किया है। राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही निर्णय लेंगी। उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई है। वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, राज्यपाल या तो विधेयक को वापस कर दें या उसे मंजूरी दें, या फिर उसे रखी रहें, ये तीनों विकल्प राज्यपाल के पास हैं। जब विधानसभा ने विधेयक पारित कर दिया है फिर सारे सवाल जवाब खत्म हो जाते हैं। मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि क्वांटिफाइबल डाटा के आधार पर हमने विधेयक पारित कराया है। राज्यपाल से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द मंजूरी दे दें।
आरक्षण मामले को लेकर भूपेश कैबिनेट के मंत्री टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, मो. अकबर, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, अनीला भेड़िया, गुरु रुद्र कुमार, जयसिंह अग्रवाल, प्रेमसाय सिंह टेकाम, शिव डहरिया, राजभवन पहुंचे थे। जहां सभी ने राज्यपाल से जल्द ही विधेयक पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया।
🆅🅸🅳🅴🅾 लाइवलीहुड कॉलेज में ट्रेनिंग के नाम पर डीएमएफ फंड की बंदरबाँट, मंत्री को दिए जांच के निर्देश