बस्तर संभाग

रामकृष्ण मिशन नारायणपुर के विद्यार्थियों का अभूतपूर्व प्रदर्शन: छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर

रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर की शैक्षिक उपलब्धियाँ:

अबूझमाड़ के पिछड़े जनजाति के बच्चे रामकृष्ण मिशन आश्रम के विद्यालयों में पढ़ाई कर छत्तीसगढ़ राज्य बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

10वीं बोर्ड परीक्षा में:

चि. रमेश कुमार कर्मा (गांव – ओरछामेटा) और चि. ओमप्रकाश गोटा (गांव – चालचेर) ने 92.85% अंक प्राप्त किए।

12वीं बोर्ड परीक्षा में:

कु. चंद्रिका पोटाई (ग्राम- इरकभट्टी) और कु. संतीला वड़दा (ग्राम-कुतुल) ने कॉमर्स विषय में 85.80% अंक प्राप्त किए।

अग्रिम शिक्षा:

कु. चंद्रिका पोटाई बिलासपुर में बी.कॉम की पढ़ाई कर रही है।
कु. संतीला वड़दा दुर्ग में बी.कॉम में प्रवेश ली है।

चंद्रिका पोटाई का बड़ा भाई रामकृष्ण मिशन आश्रम का भूतपूर्व विद्यार्थी है, जो परिवार के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

रामकृष्ण मिशन आश्रम की शिक्षा और समर्थन से अबूझमाड़ के बच्चे अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच रहे हैं और अपने परिवार, गांव और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button