नक्सल के नाम पर किसान और ग्रामीणों को ना बनाया जाए निशाना, बीजापुर में बोले राकेश टिकैत
बीजापुर। किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को बीजापुर में आयोजित किसान महापंचायत में सम्मिलित हुए। यहां उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद के नाम से किसानों और ग्रामीणों को निशाना नहीं बनाना चाहिए। जितनी मुठभेड़ें हुई हैं उन सभी की जांच होनी चाहिए। नक्सलवाद एक विचारधारा है और उसे विचारधारा से ही खत्म किया जा सकता है।
देखे वीडियों
नक्सलवाद के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि, नक्सलवाद एक विचारधारा है और उसे विचारधारा से खत्म करना चाहिए। लेकिन नक्सलवाद के नाम पर किसानों और ग्रामीणों को निशाना नहीं बनना चाहिए। तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने यह भी कहा कि, बस्तर में अब तक जितने भी मुठभेड़ हुई हैं उन सभी मुठभेड़ों की जांच होनी चाहिए। इसमें बस्तर के किसान और ग्रामीण दोनों तरफ से पिस रहे हैं। इन्हें अपने बचाव के लिए फोर्स से भी लड़ना पड़ता है और नक्सलियों से भी लड़ना पड़ता है। इसलिए किसान और मजदूर आदिवासियों को तंग नहीं किया जाना चाहिए।
भारतीय सेना के अत्याधुनिक टैंक सहित अन्य हथियार पहुंचे रायपुर