केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का सीपत क्षेत्र में दौरा कल , ज़िपं. सदस्य के प्रयास से स्वीकृत लगभग 7 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन , भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
सीपत :— केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू कल शुक्रवार को सीपत क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। ज़िला पंचायत सदस्य नूरी दिलेंद्र कौशिल के प्रयास से स्वीकृत विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री तोखन साहू के द्वारा किया जाएगा।
इस संबंध में ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलेंद्र कौशिल ने बताया कि वे सर्वप्रथम 4: 30 बजे सोंठी स्थित मन्नादाई देवी का दर्शन का आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद विभिन्न निर्माण कार्य जिसमें कई ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन, राशन दुकान , स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष , सीसी रोड निर्माण कार्य , नली निर्माण कार्य कई सामुदायिक शौचालय साथ ही एनटीपीसी के सीएसआर मद से ज़िला पंचायत सदस्य के अनुशंसा से स्वीकृत सात ग्राम पंचायतों में ३५ लाख रू के हाई मास्क लाइट पोल के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के आवास का भी भूमि पूजन करेंगे। श्री कौशिल ने बताया कि बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का जिन्होंने पार्टी के लिए अपना समय दिया है ऐसे लगभग 300 कार्यकर्ताओं का सम्मान का कार्यक्रम भी होगा। जिसके लिये सीपत मण्डल के सभी कार्यकर्ता अपने ग्राम पंचायत के प्रमुख कार्यकर्ताओं को सूचित करने में लगे हुए है । श्री तोखन साहू के उक्त प्रवास की लेकर सीपत क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफ़ी उत्साह है।