छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

Ratanpur Mahamaya Devi : इस बार इसलिए खास है रतनपुर के महामाया देवी मंदिर में नवरात्रि अनुष्ठान

Ratanpur Mahamaya Devi : गुरुदेव सोनी । छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी रतनपुर के विश्व प्रसिद्ध महामाया देवी मंदिर में इस वर्ष शारदीय क्वांर नवरात्रि का अनुष्ठानिक इंद्रधनुषी महोत्सव 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान आस्था के दीपमालाओं से सुसज्जित हो गया है माता रानी का अलौकिक दरबार और दूर-दूर से भक्तों का आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है नवरात्र के प्रथम दिवस इस धार्मिक अनुष्ठान में सबसे पहले मा महामाया मंदिर परिषर में विद्वान पंडितों द्वारा धूप परिक्रमा की गई , फिर माँ जगदम्बा की द्वार पूजा कर मातारानी का आह्वान किया गया, औऱ इसके पश्यात घट स्थापना होने के बाद माँ महामाया की दिव्य आरती की गई जिसमे सैकङो श्रद्धालु शामिल होकर पूण्य के भागी बने। आरती के बाद फिर लगी भक्तों की कतार जो माँ जगदम्बा की दिव्य अलौकिक रूप का दर्शन पाकर धन्य हुए ।इस धार्मिक अनुष्ठानिक नवरात्रि महोत्सव में विभिन्न ज्योतिकलश कक्षो में देश विदेश के भक्त्तों द्वारा मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्जवलीत की गई , जिससे झिलमिलाती आस्था के दीपमालाओं की रश्मियों की सात्विक आभा से माता रानी का दरबार देखते ही देखते जगमगा उठा, इस दैदिव्यमान ज्योति कलश के मन को मोह लेने वाला नयनाभिराम अलौकिक दृश्य के दर्शन मात्र से ही सारा संताप दूर हो जाते है ऐसा भक्तों की आस्था है ।
देखे वीडियों

इस वर्ष मनोकामना ज्योति कलश की कुल संख्या लगभग 31000 है, जिनमे देश के कोने कोने के श्रद्धालुओं के द्वारा ज्योतिकलश प्रज्ज्वलित कराया गया है इस दौरान श्रद्धालु के लिए माँ महामाया और मनोकामना ज्योति कलश दर्शन के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा ऑनलाइन की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बाहर से आने वाले और स्थानीय श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत चिकित्सा व्यवस्था व पुलिस बल सेवा की भी व्यवस्था की गई है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है