छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

कोई बहन बेटियां पीड़ित शोषित न हो , गरीबो के जीवन स्तर ऊंचा उठाने पीएम वचनबद्ध  : तोखन (केंद्रीय मंत्री ने किया 55 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन , शिलान्यास)

(जिपं.सदस्य नूरी के प्रयासों से क्षेत्रवासियों को मिली 15 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात , केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण , भूमिपूजन , डॉ बांधी ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा : कांग्रेस के हर बड़े नेता जेल में , हर घर पहुंची सिर्फ नल की टोहटी , कांग्रेस से बड़ा धोखेबाज नही)

(जिपं.सदस्य नूरी के प्रयासों से क्षेत्रवासियों को मिली 15 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात , केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण , भूमिपूजन , डॉ बांधी ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा : कांग्रेस के हर बड़े नेता जेल में , हर घर पहुंची सिर्फ नल की टोहटी , कांग्रेस से बड़ा धोखेबाज नही)

सीपत :— केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू शुक्रवार को सीपत क्षेत्र के दौरे पर रहे। शाम 5 बजे सर्वप्रथम सोंठी पहुंचे। वहां उन्होंने नवरात्र के दूसरे दिन मां मन्नादाई देवी व ज्योत जंवारा के दर्शन कर देश प्रदेश के जनता की खुशहाली की कामना की। केंद्रीय मंत्री ने कुल 55 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन व शिलान्यास किया। वही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नूरी दिलेन्द्र कौशील के प्रयासों से विभिन्न ग्रामो के लिए स्वीकृत 15 करोड़ के निर्माण व विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। जिसमें कई ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन, राशन दुकान , स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष , सीसी रोड निर्माण कार्य , नली निर्माण कार्य कई सामुदायिक शौचालय शामिल है।

एनटीपीसी के सीएसआर मद से ज़िला पंचायत सदस्य के अनुशंसा से स्वीकृत सात ग्राम पंचायतों में 35 लाख रू के हाई मास्क लाइट पोल का भूमिपूजन किया। क्षेत्र के 41 करोड़ 11 लाख की लागत से बनने वाले 5368 हितग्राहियों के पीएम आवास की चाबी सौंपी। इसके बाद मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि नवरात्र का पर्व माता की सेवा का पर्व है। माता के नौ रुप शक्ति के रूप में विद्यमान है। सभी संकल्प ले कि कोई भी बहन बेटियां पीड़ित न शोषित न हो। हमारे देश मे हमेशा नारियों के सम्मान का प्रमाण मिलता है। पीएम मोदी गरीबो को आशियाना देकर उनके सपने को साकार कर रहे हैं। यदि कोई आपसे आवास के नाम पर पैसे की उगाही करे तो आप उन्हें फूटी कौड़ी न दें सीधे मुझे फोन करे उन पर कार्यवाही करना मेरा काम है। गरीबो के जीवन को ऊंचा उठाने केंद्र सरकार बहुत प्रयासरत है। नारी सशक्तिकरण की दिशा में विरोधी विचारधारा वाले लोग मुझसे बहस कर ले। व्यवस्था परिवर्तन का सबसे बड़ा उदाहरण स्वच्छ भारत मिशन है। राज्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में सीएसआर मद से सामुदायिक भवन बनवाने व मंदिर परिसर मंच के ऊपर के शेड के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने मां मन्नादाई मंदिर के कायाकल्प में ग्रामीणों द्वारा दिखाए एकजुटता की जमकर सराहना की। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके कार्यो ने ही सिद्ध कर दिया है इसलिए बड़े बड़े नेता जेल में है। हर घर मे पानी पहुंचाकर देने वाला कांग्रेस ने लोगों के साथ सिर्फ छलावा कर धोखा दिया आज तक पानी तो दूर सिर्फ हर घर मे टोहटी बस लगा है। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य नूरी के कार्यों की सराहना की.

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नूरी दिलेन्द्र कौशील ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि आवास की घोषणा मोदी की गारंटी अब पूरी होने से जनता अब गदगद है अंतर की राशि , बोनस , रामलला दर्शन सहित सभी मांगे पूरी हो रही है। हमने अपने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ा है। हम जिला पंचायत के माध्यम से और भी विकास के कार्य कराने हम प्रतिबद्ध है। जिपं सीईओ आरपी चौहान ने कहा कि आवास एक मकान नही हर परिवार का सपना होता है। इससे हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा व यादें जुड़ी होती है।

मंच पर वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारिकेश पांडेय जिला पंचायत सदस्य राहुल सोनवानी मनहरण लाल यादव युवा मोर्चा अध्यक्ष तुषार चंद्राकर सोंठी सरपंच राजेन्द्र पटेल मस्तूरी एसडीएम अमित सिन्हा सीईओ श्री भगत सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे सहित क्षेत्र के जनपद सदस्य व सरपंच उपस्थित रहे। सोंठी सरपंच राजेन्द्र पटेल ने खम्हरिया सोंठी से नवापारा 12 किमी जर्जर मार्ग की मरम्मत व अहाता निर्माण सहित विभिन्न मांग केंद्रीय मंत्री से की। कार्यक्रम का संचालन जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष दीपक शर्मा व आभार पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलेन्द्र कौशील ने किया। इस अवसर पर डॉ कृष्णमूर्ति बांधी द्वारिकेश पांडेय मनहरण लाल यादव जिला पंचायत सदस्य राहुल सोनवानी सरपंच राजेन्द्र पटेल रामेश्वर जायसवाल अंकुर धर दीवान ललित यादव वैभव तंबोली रत्नेश कश्यप सहित मस्तूरी जनपद के अधिकारी कर्मचारी , भाजपा मंडल महिला , युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व क्षेत्र के जनपद सदस्य व सरपंच उपस्थित रहे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है