चुनाव आयोग केंद्र की भाजपा सरकार के दबाव में कर रही है काम, चुनाव परिणाम को कर रही है प्रभावित- टीएस बाबा
छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार डिप्टी सीएम रहे टीएस सिंह देव हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है पूर्व डिप्टी सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग केंद्र में भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रही है भाजपा को भरपूर मौका दे रही है, केंद्र में मौजूद बीजेपी की सरकार अपने कैबिनेट में पास करती है वह नेशन वन इलेक्शन लेकिन चुनाव में चुनाव आयोग एक बार भी इसे लागू करने के लिए केंद्र सरकार को नहीं कहा जिससे अब चुनाव आयोग पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।
देखे वीडियों
बता दें प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव विधानसभा लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद 10 अक्टूबर को अपने एक दिवसीय बलरामपुर दौरे पर पहुंचे थे जहां कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी की समस्या सुनी और आगामी नगरी निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को अपना सुझाव दिया वही पूर्व डिप्टी सीएम सिंह देव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ते हुए दिखे, पूर्व डिप्टी सीएम ने चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए उन्होंने बताया की केंद्र में बीजेपी की सरकार है और अपने कैबिनेट में वन नेशन वन इलेक्शन को पारित किया था लेकिन चुनाव में या नियम कहीं पर लागू नहीं हुआ यहां तक चुनाव आयोग ने भी इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जिससे यह साफ जाहिर होता है कि चुनाव आयोग केंद्र में बीजेपी की सरकार के दबाव में काम कर रही है किसी भी राज्य में चुनाव हो रहे हैं वहां उन्हें भरपूर मौका दे रही है, चुनाव आयोग का यह कार्य पूरी तरह से चुनाव परिणाम को प्रभावित कर रही है, ऐसे में चुनाव आयोग पर प्रश्न चिन्ह लगा ही चाहिए।