बस्तर संभाग
नारायणपुर पुलिस को एक और सफलता माओवादी के अस्थाई डेरा से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद ।
नारायणपुर पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान ‘माड़ बचाओं’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
पुलिस को मिली आसूचना के आधार पर डीआरजी बल ने जिला नारायणपुर-कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की पुष्टि की। इस दौरान पुलिस ने ग्राम गोमे के जंगल में नक्सली सामग्री बरामद की, जिसमें झोला पट्टी, सीडी कैसेट, वायर, नक्सली वर्दी, थान कपड़ा, दण्डकारण्य चेतना नाट्यमंच बैच, लाल रिबन, पेंट जिप, मंकी कैप, पिगमेंट कलर, छोटा वायर, पोच क्लिप, बैनर और सेलो टेप शामिल हैं।
माओवादियों ने पुलिस की आहट पाकर और खुद को घिरता देखकर जंगल और पहाड़ियों की आड़ लेकर भाग गए। इस अभियान से नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।