रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ की विज्ञान-गणित प्रदर्शनी में उत्कृष्टता का प्रदर्शन विज्ञान-गणित मॉडल प्रदर्शनी में 15 विद्यालय के 59 मॉडल शामिल
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ में आयोजित विज्ञान-गणित मॉडल प्रदर्शनी में 15 विद्यालयों के 59 मॉडल प्रदर्शित किए गए। इस प्रदर्शनी में विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर के 40 मॉडल और विवेकानंद विद्यामंदिर कुंदला, आकाबेड़ा, इरकभट्टी, कच्चापाल और माँ सारदा विद्यामंदिर, ओरछा के 2-2 मॉडल शामिल थे। इसके अलावा, अन्य विद्यालयों से भी एक-एक मॉडल प्रदर्शित किया गया ।
प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय श्री एस आर कुंजाम, प्राचार्य, आत्मानन्द महाविद्यालय नारायणपुर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द ने अध्यक्षता की और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनोज बागड़े, प्राचार्य, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर उपस्थित थे ।
प्रदर्शनी में उत्कृष्ट दस मॉडल को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एक हजार रुपए नकद राशि के साथ ट्रॉफी दी गई, द्वितीय पुरस्कार में सात सौ रुपए नकद एवं ट्रॉफी और तृतीय को पांच सौ रुपए नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई। अन्य सात उत्कृष्ट मॉडल को दो सौ रुपए नकद राशि प्रदान की गई ।
विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि 50 प्रतिशत मॉडल बच्चों ने अपने मन से बनाया है और शानदार प्रस्तुति दी है ।