छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस नेता ने दो व्यापारी भाइयों का कार से अपहरण कर की बेदम पिटाई, FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में युवा कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी सामने आई है। जहां फ्लेक्स बैनर उतरने से युवा कांग्रेस के नेता शुभम जयसवाल और उनके भाई अनिकेत गुप्ता इस कदर नाराज हुए कि, उन्होंने ने पहले तो अपहरण किया और फिर ले जाकर जमकर मारपीट की। आरोपियों ने अंकित तिवारी और अमित तिवारी को खूब पीटा और उनकी कार में भी तोड़फोड़ की है। इस वारदात के बाद दोनों पीड़ित थाने पहुंचे और FIR दर्ज करवाई।

पीड़िता के अनुसार वह अपने मित्र गौरव चतुर्वेदी का जन्म दिन का पोस्टर लगवाने के लिए गांधी चौक के पास गया था। जहां होर्डिंग मे शुभम जायसवाल का जन्म दिन का बधाई वाला पोस्टर लगा हुआ था। तभी मैंने उसी के उपर अपने मित्र गौरव चतुर्वेदी का जन्म दिन बधाई वाला पोस्टर लगवा दिया। तभी शुभम जायसवाल, अनिकेत गुप्ता और उसके अन्य साथी वहां आये और मुझे बोलने लगे कि, तुम हमारे पोस्टर के उपर पोस्टर क्यो लगाये हो? यह कहते वे हुये मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगे और मारपीट करने लगे। इसके बाद वे मुझे जबरन मेरी कार में बिठाकर ले गए और जमकर मारपीट की और मेरी कार में तोड़फोड़ की है।

हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें
हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें

हसदेव अरण्य में चल रहे लोकतांत्रिक आंदोलन और आदिवासियों पर सरकार का पुलिसिया दमन – आलोक शुक्ला

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button