रायपुर संभाग

दिमाग का इलाज कराने जेल से अस्पताल आया बंदी रफू चक्कर, मचा हडकंप

रायपुर सेंट्रल जेल से अंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती बंदी पुलिस को जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। ट्रक चोरी के मामले में आरोपित शहबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बु काजी उर्फ सोनू खान को पकड़ा गया था। उपचार के दौरान फरार हो गया। आरोपित के भागने में बड़ी लापरवाही सामने आई है। मोदहापारा थाने में अपराध कायम किया गया है। इसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज करवा रहा था। ड्यूटी पर तैनात प्रहरी बाथरूम गया। इस दौरान बंदी मौका पाकर फरार हो गया। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पर क्या विभागीय कार्रवाई होगी इसके बारे में पुलिस ने अभी कुछ नहीं बताया गया।

मिली जानकारी के अनुसार जेल चिकित्सक केंद्रीय जेल रायपुर के परामर्श पर विचाराधीन बंदी शाहबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बु काजी उर्फ सोनू खान को आगामी जांच एवं उपचार के लिए दिनांक 31 दिसंबर को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया था। जहां मनोरोग विभाग में भर्ती कराया गया था। ड्यूटी जेल प्रहरी सनत कुमार यादव तैनात था। तीन जनवरी की रात लगभग 08.30 बजे बाथरूम गया। उसी समय बंदी हाथ में लगी हथकड़ी निकलकर फरार हो गया।

🅷🅴🅰🅳🅻🅸🅽🅴 छत्तीसगढ़ के मंझनियां तक के बड़का समाचार ।। 5 जनवरी 2023

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है