ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नही, खेल हमारे व्यक्तित्व विकास में निभाते है महत्वपूर्ण भूमिका : करण मधुकर
सीपत :— समीप के ग्राम रलिया (जयरामनगर) में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि के रूप में विधायक सुपुत्र अरविंद लहरिया उपस्थित रहे। रविवार को रात्रि विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा नेता करण मधुकर सहित अन्य अतिथियों ने शिरकत की। युवा नेता करण मधुकर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने छात्र जीवन को अनुभवों को साझा किया। जिसमें खोखो, कबड्डी बॉलीबॉल एवं इत्यादि खेलों से जीवन में मिले लाभ के बारे में बताया। जीवन मे किस प्रकार संघर्ष के माध्यम से ऊंचाइयों तक पहुंचा जाता है इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्राम के खिलाड़ी जिला, संभाग, राज्य की तैयारी करते हैं, परंतु उनके खेल की तैयारी के लिए कोई उचित मैदान ग्राम में नहीं होता, सुरक्षा के संसाधन खिलाड़ियों के पास नहीं होता। क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने संसाधन बाधा न बने इसके लिए वे भरसक प्रयास व सहयोग करने आश्वासन दिया। श्री मधुकर ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है आवश्यकता है उन्हें सही मंच मिलने की। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल खेलना भी बहुत जरूरी होता है। खेलों से केवल शारीरिक विकास ही नही होता बल्कि व्यक्ति का बौद्धिक , सामजिक व सांस्कृतिक विकास भी होता है। इसलिए खेल हमारे व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।