बस्तर ओलंपिक के सफल संचालन हेतु निकाली गई मशाल रैली
नारायणपुर, 07 नवम्बर 2024// छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य तथा बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खेलों में अपार नैसर्गिंक क्षमताओं के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्यम मजबूत संबंध स्थापित कर यहॉ के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने, उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को
पहचनाकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। आज जिले के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से बस्तर ओलंपिक का सफल संचालन हेतु मशाल रैली निकाली गई। मशाल रैली मैदान से निकलकर पुराना बस स्टैण्ड होते हुआ जयस्तंभ चौक होते हुए चांदनी चौक नगरपालिका कार्यलय होते हुए घड़ी चौक, आड़िटोरियम होते हुए पुनः मैदान से संपन्न हुआ।
मशाल रैली में अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, तहसीलदार सौरभ चौरसिया, सहित स्कूली छात्र छात्राएं शामिल हुए।