Mahtari Vandan Yojana : महिलाओं के लिए खूशखबरी, फिर से भरे जाऐंगे महतारी वंदन योजना के फॉर्म
Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं के लिए खूशखबरीं है, बता दे कि प्रदेश की ऐसी पात्र महिलाए जो इस योजना में शामिल नहीं हो सकी थीं, उनके लिए एक बार फिर मौका आने वाला है जल्द ही महतारी वंदन योजना के लिए फिर से फॉर्म भरे जाएंगे।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी जानकारी
महतारी वंदन योजना के लिए नए सिरे से आवेदन किए जा सकेंगे, इसकी जानकारी विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी है। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि फिर से आवेदन के लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा। इसके साथ ही फिर से आवेदन लिए जाएंगे। ज्ञात हो कि महतारी वंदन योजनाजब शुरू की गई थी तो उस समय बड़े पैमाने पर आवेदन भरे गए थे। एक आंकड़े के अनुसार छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन किया था।
क्यों शुरू होगा दूसरा चरण?
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की घोषणा बीजेपी ने तब की थी जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। इस योजना को राज्य के विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर योजना माना गया था। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 70 लाख पात्र महिलाओं को हर महीने इस योजना के तहत एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान कई पात्र महिलाएं आवेदन नहीं कर पाईं थीं जिस कारण से फिर से पोर्टल खोलने का विचार किया जा रहा है।
किन महिलाओं को मिलता है लाभ
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत सभी विवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं के खाते में सीधे एक हजार रुपये ट्रांसफर करती है। हालांकि इस योजना के शुरू होने के बाद कई बार ऐसी शिकायतें भी सामने आई हैं कि रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी पैसे नहीं मिल रहे हैं। कांग्रेस, राज्य सरकार की इस योजना पर लगातार सवाल उठा रही है।