रायपुर के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, जूनियर स्टूडेंट्स के मुंडवाये सिर, जूनियर लड़कियों की फोटो मांगी
रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में जूनियर स्टूडेंट्स से रैगिंग का मामला सामने आया है. सीनियर स्टूडेंट्स ने करीब 50 छात्रों को पीटा और उनके सिर मुंडवा दिए. साथ ही कहा कि विशेष तेल लगाकर ड्रेस कोड में स्कूल शूज, स्कूल बैग लेकर आना. बता दें कि MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स ने फर्स्ट ईयर के छात्रों की अक्टूबर 2024 में रैगिंग ली थी. जूनियर छात्रों ने शिकायत में कहा कि शारीरिक प्रताड़ना की गई, मारा गया, सभी को एक जैसे कपड़े पहनने की नसीहत दी गई.
एंटी रैगिंग सेल ने 2 स्टूडेंट्स को किया सस्पेंड
इस मामले में जूनियर्स ने एंटी रैगिंग सेल में 26 अक्टूबर को शिकायत की थी. शिकायत सही मिलने के बाद समिति ने MBBS 2023 बैच के सेकेंड ईयर के दो छात्र अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है. अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को सभी क्लास और क्लीनिक पोस्टिंग में शामिल होने पर रोक लगाई गई है. पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज ने 4 नवंबर को यह कार्रवाई की है.
वॉट्सऐप ग्रुप में लिखा गया- असली रैगिंग 10 तारीख के बाद
रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आने के बाद अब मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ग्रुप का व्हाट्सप चैट सामने आया है. JN mains 2023 के नाम से व्हाट्सप्प ग्रुप में एक सीनियर स्टूडेंट ने लिखा- अब असली रैगिंग तो 10 तारीख के बाद होगी. इस टेक्स्ट के रिप्लाई में दूसरे सीनियर स्टूडेंट ने मेसेज का समर्थन करते हुए लिखा “agree”. इसके बाद जिस स्टूडेंट ने रैगिंग की बात लिखी उसने माना की ससपेंड हुए स्टूडेंट के बाद अब उसकी बारी हो सकती है. रैगिंग के मामले में दो स्टूडेंट्स के सस्पेंड होने के बावजूद सीनियर स्टूडेंट्स में कार्रवाई का खौफ नहीं…
रैगिंग के मामले को लेकर IMA करेगा शिकायत
रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले को लेकर IMA यानि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करेगा. इस जानकारी IMA के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने दी है. राकेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरीके का मामला सामने आया है बहुत गंभीर है… आगे कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है.स्टूडेंट्स में कॉलेज प्रशासन और कानून का भय नहीं है.
रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में जूनियर स्टूडेंट्स से रैगिंग का अनोखा मामला सामने आया है. सीनियर स्टूडेंट्स ने करीब 50 छात्रों को पीटा और उनके सिर मुंडवा दिए. साथ ही कहा कि विशेष तेल लगाकर ड्रेस कोड में स्कूल शुज, स्कूल बैग लेकर आना. बता दें कि MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स ने फर्स्ट ईयर के छात्रों की अक्टूबर 2024 में रैगिंग ली थी. जूनियर छात्रों ने शिकायत में कहा कि शारीरिक प्रताड़ना की गई, मारा गया, सभी को एक जैसे कपड़े पहनने की नसीहत दी गई.
एंटी रैगिंग सेल ने 2 स्टूडेंट्स को किया सस्पेंड
इस मामले में जूनियर्स ने एंटी रैगिंग सेल में 26 अक्टूबर को शिकायत की थी. शिकायत सही मिलने के बाद समिति ने MBBS 2023 बैच के सेकेंड ईयर के दो छात्र अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है. अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को सभी क्लास और क्लीनिक पोस्टिंग में शामिल होने पर रोक लगाई गई है. पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज ने 4 नवंबर को यह कार्रवाई की है.