छत्तीसगढ़ मे गर्ल्स हॉस्टल से अंडरगारमेंट्स चोरी करने वाला गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल से अंडरगारमेंट्स चोरी करने वाले एक बदमाश युवक को गिरफ्तार किया है। युवक रविवार रात करीब 12 बजे छत से कूदकर जीएनएम इंस्टीट्यूट के गर्ल्स हॉस्टल में पहुंचा। हॉस्टल में नर्सिंग की करीब 85 छात्राएं मौजूद थीं।
बदमाश एक-एक करके हॉस्टल के कमरों के दरवाजे खटखटाने लगा। शुरू में तो लड़कियों ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब ये बार-बार होने लगा तो लड़कियां डर गईं और चिल्लाने लगीं। इसी बीच बदमाश एक कमरे के भीतर दाखिल हो गया।
कमरे के भीतर से बदमाश लड़कियों के अंडरगारमेंट्स उठाने लगा। इस बीच बाकी लड़कियों ने जब उसे रोकने की कोशिश कि तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में कुछ लड़कियों को चोट भी आई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान राहुल नेम के रूप में हुई है।
आरोपी ने छात्राओं को दी धमकी
पुलिस को आरोपी राहुल नेम की पाकेट से छात्राओं के अंडरगारमेंट्स मिले हैं। वहीं जब पुलिस उसे पकड़कर ले जा रही थी तो उसने छात्राओं को धमकी दी कि वो वापस आएगा। जिसके चलते हॉस्टल की लड़कियां डरी हुई हैं। थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि आरोपी राहुल नेम नशे में था। वहीं पूरा मामला सामने आने के बाद छात्राओं के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन पर सुरक्षा में कोताही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों को कहना है कि हॉस्टल में वार्डन मौजूद नहीं थी। सिर्फ एक चौकीदार है, उसी पर हॉस्टल और वहां रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा का जिम्मा है। छात्राओं के कमरों में कुंडी तक नहीं लगी है।
प्रिंसिपल बोलीं- वार्डन छुट्टी पर गई हैं
नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की प्राचार्य अनीता सोनी ने बताया यहां पर कल वार्डन भी छुट्टी पर थी। दूसरी वार्डन को भी यहां अटैच किया गया है इसके अलावा कई बार हमने भी लिखित शिकायत ऊपर अधिकारियों को दी है।