बस्तर संभाग

कृषि महाविद्यालय नारायणपुर के छात्रों ने कुरूद में आयोजित साउथ जोन खेल प्रतियोगिता में बिखेरी चमक

खो-खो में गोल्ड सहित जीते 18 पदक

नारायणपुर, 19 नवम्बर 2024 // लिंगों मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर के छात्रों ने साउथ जोन अंतर्महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 14 से 16 नवंबर 2024 तक कृषि महाविद्यालय कुरूद में

आयोजित की गई थी। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत संचालित इस महाविद्यालय की 42 सदस्यीय टीम ने अधिष्ठाता डॉ. रत्ना नशीने के दिशानिर्देश और मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में भाग लिया। स्पोर्ट्स टीम मैनेजर डॉ. नीता मिश्रा और डॉ. नवीन कुमार मरकाम ने बताया कि हर वर्ष इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के तहत् नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट जोन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कुरूद में आयोजित साउथ जोन प्रतियोगिता में 18 से अधिक खेल शामिल थे, जिनमें महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
गर्ल्स खो-खो टीम ने स्वर्ण पदक और गोल्डन ट्रॉफी जीतकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। वॉलीबॉल में टीम ने सिल्वर मेडल और कबड्डी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष खो-खो टीम ने सिल्वर मेडल जीता और कबड्डी में तृतीय स्थान हासिल किया। व्यक्तिगत श्रेणी में, 1500 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिला वर्ग में अंकिता कांगे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में प्रियंका ने सिल्वर मेडल और लंबी कूद में कौशल्या ने कांस्य पदक हासिल किया। इसके अतिरिक्त, महिला रिले रेस में टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर में तृतीय, 400 मीटर में द्वितीय और 800 मीटर में तृतीय स्थान पर रही। इनडोर खेलों में, बैडमिंटन डबल्स में चंदा और सुशीला ने सिल्वर मेडल, जबकि कुमार और नमन मौर्य ने कांस्य पदक जीते। बैडमिंटन सिंगल्स में चंदा उसेंडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुल मिलाकर प्रतियोगिता में 18 पदक जीतने पर अधिष्ठाता डॉ. रत्ना नशीने ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विजयी टीम के नारायणपुर लौटने पर महाविद्यालय परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है