मृतक पत्रकार के लिए कोई सहायता राशि की घोषणा न होना बहुत दु:खद
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार को घेरते हुए कहा कि बड़े दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि स्व. मुकेश चंद्राकर की मृत्यु के बाद भी सरकार ने अब तक उनके परिवार के लिए किसी भी प्रकार की सहायता राशि, नौकरी इत्यादि की घोषणा नहीं की है. यह तो गलत बात है. सरकार को संवेदनशील होना चाहिए. न ही जनता को यह जवाब मिला है कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर 15 दिन पहले मुख्यमंत्री निवास आया था या नहीं? क्या पिछले 15 दिन के मुख्यमंत्री निवास के CCTV फुटेज और आगंतुक सूची सार्वजनिक किए जाएँगे या नहीं? यह सब बिंदु SIT की जाँच में शामिल होने ही चाहिए.
देखे X पोस्ट
बड़े दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि स्व. मुकेश चंद्राकर की मृत्यु के बाद भी सरकार ने अब तक उनके परिवार के लिए किसी भी प्रकार की सहायता राशि, नौकरी इत्यादि की घोषणा नहीं की है. यह तो गलत बात है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 7, 2025
सरकार को संवेदनशील होना चाहिए.
न ही जनता को यह जवाब मिला है कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर…