छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

जवानों की शहादत नहीं जाऐगा बेकार…सीएम साय ने जवानों के पार्थिव शरीर को दिया कंधा

बीजापुर में 6 जनवरी 2025 की दोपहर नक्सली हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे. सभी जवानों को आज दंतेवाड़ा में अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर CM विष्णु देव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन पहुंचे. यहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम विदाई भी दी.
देखे वीडियों

सीएम साय- डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया कंधा
दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में मंगलवार को शहीद जवानों का श्रद्धांजलि कार्यक्रम रहा. इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा भी शामिल हुए. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम विदाई दी.

फफक-फकर रो पड़े परिजन
CM विष्णु देव साय ने इस दौरान शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की. CM साय के सामने जवानों के परिजन फफक-फफक कर रो पड़े.

जवानों की शहादत नहीं जाऐगा बेकार
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘हमारे जवानों की यह शहादत जाया नहीं जाएगी. निश्चित रूप से हम यहां शांति-व्यवस्था कायम करने में कामयाब होंगे.’

बीजापुर में IED ब्लास्ट
6 जनवरी की दोपहर अबूझमाड़ के जंगलों में सफल ऑपरेशन के बाद संयुक्त टीम वापस लौट रही थी. दोपहर करीब 2 बजे तीन गाड़ी में सवार 15 जवान जब बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग के अंबेली गांव पहुंचे, तो नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को अपना निशाना बना लिया. नक्सलियों ने जवानों के एक वाहन को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए.

NIA करेगी घटना की जांच
इस बड़े नक्सली हमले के बाद NIA की एक टीम जल्द ही बीजापुर का दौरा करेगी, जो रायपुर स्थित NIA शाखा से भेजी जाएगी. NIA के सूत्रों के मुताबिक, इस जांच में NIA की फोरेंसिक टीम भी शामिल होगी, जो घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करेगी और इस हमले की जांच करेगी. यह कदम राज्य सरकार और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने साथ मिलकर उठाया है, जिससे नक्सली हमले के मास्टरमाइंड और उनके नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.

हमले में शहीद हुए जवान
DRG HC 957 बुधराम कोरसा, ग्राम बड़े तुंगाली, पोस्ट थाना जांगला, जिला बीजापुर
बस्तर फाईटर्स C/1329 सोमड़ू वेट्टी, ग्राम परचेली बंडीपारा थाना कटेकल्याण तहसील कटेकल्याण, जिला दंतेवाड़ा
बस्तर फाईटर्स C/1332 सुदर्शन वेट्टी, ग्राम गुमलनार गिरसापारा, गीदम, जिला दंतेवाडा
बस्तर फाईटर्स C/1389 सुबरनाथ यादव, ग्राम छोटे तुमनार थाना गीदम, जिला दंतेवाड़ा
बस्तर फाईटर्स C/1229 हरीश कोर्राम, गढ़मिरी पोस्ट नकुलनार थाना कुआकोंडा,तहसील कुआकोंडा जिला दंतेवाड़ा
DRG C/263 डूम्मा मरकाम, ग्राम पंचायत मड़कामीरास पोस्ट गुमियापाल थाना किरन्दुल तहसील बड़े बचेली जिला दंतेवाड़ा
DRG C/1098 पण्डरू राम पोयाय, ग्राम कावड़गांव रीमापारा पोस्ट कावड़गांव थाना कटेकल्याण तहसील दंतेवाड़ा
DRG C/1453 बामन सोढ़ी हड़मा सोढ़ी, ग्राम करकावाड़ा पोस्ट नेलसनार थाना बांगापाल तहसील भैरमगढ़, जिला बीजापुर
वाहन चालक (सिविल) तुलेश्वर राना, ग्राम आरापुर जगदलपुर

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है