छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
एक साल पूरे होने पर भाजपा प्रदेशभर में मनाएगी विजय पर्व – अरुण साव
दिसंबर को साय सरकार के 1 साल होंगे पूरे होने वाले है, एक साल पूरे होने पर BJP मनाएगी, विजय पर्व उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भाजपा सरकार का एक साल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा, मोदी की गारंटी के दिशा में ठोस कदम उठाये गये ,असंभव सा काम भी विष्णु के सुशासन में हुए है उन्होंने आगे कहा कि गाँव और शहर के अवरुद्ध हुए विकास को फिर गति मिली है,हमने बनाया था और हम ही संवारने का काम कर रहे है 13 दिसंबर को एक साल पूरा होने जा रहा है हर्ष और उल्लास का विषय होगा, 13 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रदेश में विजय पर्व मनाया जाएगा , सरकार जनता के बीच अपने कार्यों को लेकर जाएगी
देखे वीडियों