छत्तीसगढ़ के एक लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को चावल मिलना बंद, सामने आई यह वजह
![](wp-content/uploads/2025/01/RICE-780x470.jpg)
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड धारकों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराए जाने से लगभग एक लाख से ज्यादा कार्ड धारकों को चावल मिलना लगभग बंद हो गया है बात करे रायपुर राजधानी की तो 24,108 राशन कार्ड धारकों को दो माह से चावल मिलना बंद हो गया है। ई-केवाईसी नहीं कराने पर राशन कार्ड से नाम काटने की प्रक्रिया अभी जारी है बताया जा रह है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है
खाद्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी राजधानी में तकरीबन तीन लाख सदस्यों ने ई-केवाईसी और सत्यापन नहीं कराया है। ऐसे राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न आवंटन बंद की प्रक्रिया की जा रही है। बता दे कि रायपुर समेत पूरे राज्य में 76 लाख से अधिक राशन कार्डों का सत्यापन किया जाना था, ताकि फर्जी राशन कार्डों और एक ही नाम पर बने कई कार्डों जैसी गड़बड़ियों को दूर किया जा सके।
28 फरवरी तक मौका
शासन द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया के लिए कई बार तारीख भी बढ़ाई गई। इस बार अंतिम तारीख 28 फरवरी निर्धारित की गई थी। इस तारीख तक सत्यापन न कराने वाले लोगों के नाम अब राशन कार्ड सूची से हटाए जा रहे हैं, और इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू की गई है। साथ ही रिस्टोर करने की भी प्रक्रिया जा रही।