छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

सीपत से बलौदा मार्ग गड्ढों में तब्दील, सड़क से छिटक रहे पत्थर , रोज हो रहे हादसे

हिमांशु गुप्ता : सीपत से बलौदा मुख्य मार्ग का सड़क बहुत ही जर्जर और खराब हो चुका है। यह मार्ग 60 से 70 वनांचल ग्रामों को बिलासपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। पूरे क्षेत्र के हजारों लोग प्रतिदिन कामकाज करने वाले, स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चे तथा अन्य सरकारी काम करने वालों का इस सड़क का उपयोग करतें है और प्रतिदिन किसी न किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं।इस मार्ग में भारी वाहनों का आवागमन इस मार्ग पर इतना बढ़ गया है कि सड़क पर आम आदमी का चलना मुश्किल हो गया है दिन भर भारी वाहनों के तेज रफ्तार के कारण धूल भरी आंधी चलती है और सड़क के पत्थर छिटक कर लोगों को चोट पहुंचाते हैं।

यह धूल पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ सड़क किनारे बसे गांव वालों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डाल रहा है जिसके कारण लोग दमा, खांसी, फेफड़ों के रोग, सांस की बीमारी और आंखों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। इस मार्ग पर हर हफ्ते किसी न किसी गांव के लोगों की मौत हो रही है। जिस पर युवा शक्ति संगठन के प्रमुख अर्जुन वस्त्रकार ने जिला कलेक्टर को इस समस्या से अवगत कराते हुए पर्यावरण विभाग में संज्ञान देने और पीडब्ल्यूडी विभाग से जल्दी सड़क को बनाने की मांग रखी है जिस पर कलेक्टर साहब ने कार्यवाही करते हुए तुरंत ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल सड़क की मरम्मत और जल्द ही सड़क निर्माण करने के लिए निर्देशित किया है। संगठन से मुख्य रूप से अजय यादव, श्रवण वस्त्रकार,सूरज, मनीष ठाकुर और दीपक के साथ क्षेत्र वासियों की उपस्थित रहे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button