छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

2274 मतों लीड कर सीपत सरपंच पद पर मनीषा योगेश वंशकार की ऐतिहासिक जीत , समर्थकों में जबरदस्त उत्साह

सीपत (हिमांशु गुप्ता):–: मस्तूरी विधानसभा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिसमें सुबह से गांव की सरकार चुनने मतदाताओं में उत्साह देखा गया। शाम होते ही पंच , सरपंच व जनपद सदस्य परिणाम आते ही समर्थक खुशी से झूम उठे। सीपत में श्रीमती मनीषा योगेश वंशकार ने 2274 मतों से लीड करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच बनी। वही मनोज खरे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 377 मतों से पराजित कर जनपद सदस्य के पद पर अपना कब्जा जमाया। गणना प्रारंभ होते ही मनीषा योगेश वंशकार के लगातार बढ़त को लेकर शुरू से ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। बता दें कि सीपत एनटीपीसी में आजादी के बाद पहली बार आदिवासी सीट आरक्षित हुई। जिसमे लंबे दिनों के बाद सरपंच पुरुषों को पछाड़ कर महिला ने एकतरफा बाजी मारी।

मस्तूरी विकासखंड के हाईप्रोफाइल ग्राम पंचायत एनटीपीसी सीपत की सीट में ग्रामवासियों ने इस बार महिला सरपंच प्रत्याशी पर भरोसा जताते हुए ऐतिहासिक वोटो से मनीषा योगेश वंशकार को विजय बनाया। ग्राम पंचायत सीपत में कुल 8920 मतदाताओं में लगभग आधे से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया l यहां पर कुल चार उम्मीदवार खड़े हुए जिसमे छेदीलाल नेताम ज्योति लक्ष्मी वंशकार कार्तिक सिदार मनीषा योगेश वंशकार सरपंच पद पर खड़े थे l 20 वार्ड में सभी में बढ़त शुरुआत सही बनाते हुए मनीष योगेश वंशकार ने सीपत सरपंच पद की ऐतिहासिक वोटो 2274 मतों से लीड कर जीत हासिल की। जीत के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष भोई के साथ समर्थक उत्साह से झूमने लगे। बैंड बाजे के साथ शिवराज हॉटल से रैली निकाल कर पूरे गांव में आतिशबाजी करते हुए अपने निवास पहुंचे। जश्न का माहौल हर जगह हर चौराहों पर रंग गुलाल पटाखे मिठाइयां बांटकर अपनी जीत की खुशी जाहिर किया l और देर आज तक लोगों का सरपंच मनीषा योगेश संस्कार के घर में आने जाने व बधाई संदेश शुभकामनाएं लोगो आशीर्वाद देने का सिलसिला लगा रहा।

जीत के बाद मनीषा योगेश वंशकार ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता जनार्दन की मंशा के अनुरूप गांव की उन्नति के लिए नई इबारत लिखूंगी। सीपत के विकास को नई दिशा एवं दशा देते हुए गति प्रदान करूंगी। गांवों में शांति व एकजुटता के साथ लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। मैं जनता के द्वारा मिले आशीर्वाद से अभिभूत हूँ। उन्होंने ग्राम के सभी जनता को धन्यवाद ज्ञापित कर उनका आभार जताया है। वही नवनिर्वाचित सरपंच की निकटतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी छेदीलाल नेताम ने सभी जनता को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है एवं नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती मनीषा योगेश वंशकार को ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए ग्राम विकास में योगदान देने के लिए उनको आशीर्वाद देकर उज्ववल भविष्य की कामना की है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है