छत्तीसगढ़ में भाजपा हो गई है मुद्दा विहिन, शाह जनता से पुछ ले चार साल में हमने क्या किया
सीएम भूपेश बघेल ने गृह मंत्री के आरोपों पर मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि डीएमएफ की राशि से अब काम हो रहा है. रमन सरकार में घोटाला होते रहे हैं. वहीं नक्सलवाद की घटनाएं अब बहुत कम हो गई है, पिछले 4 साल में सिर्फ तीन जवानों की शहादत हुई. वहीं केंद्र सरकार के चावल देने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से ज्यादा चावल गरीबों को कोविड काल में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने दिया है.
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने कोरबा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस सरकार पर छत्तीसगढ़ को गरीबी, बेरोजगारी, नक्सलवाद देने का जैसे कई आरोप लगाया था. इसके साथ ही आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा, राज्य में बलात्कार घटनाएं बढ़ी. कांग्रेस सरकार पर बार-बार झूठ बोलने का आरोप लगाया.
सीएम भूपेश ने कहा, 2024 में केंद्र में भाजपा सरकार के 10 साल पूरे होंगे। इन दस सालों में महंगाई-बेरोजगारी से सब त्रस्त हैं। जो वादे केंद्र सरकार ने किए थे, रोजगार की बात की थी, वह लोगों को कहीं दिखाई नहीं दे रही है। लोग महंगाई से परेशान हैं। हम 2023 भी जीतेंगे और 2024 में सभी लोकसभा सीटें भी जीतेंगे। गरीबों का चावल खाने के आरोप पर सीएम ने कहा, केंद्र सरकार 5 किलो चावल देती है। हम लोग प्रति परिवार 35 किलो दे रहे हैं। जो केंद्र सरकार ने दिया था, उसको बांट दिया है। विधानसभा में भी मंत्री ने जवाब दिया है। भाजपा के प्रदेश के नेता राष्ट्रीय नेताओं को गलत सूचना दे रहे हैं। इस कारण से यह सब बातें हो रही हैं।
देखे अमित शाह की जनसभा