छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
धान खरीदी, महतारी वंदन योजना और आंगनबाड़ी को लेकर आज मचेगा घमासान

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का छठा दिन आज छठवें दिन के प्रश्नकाल के दौरान खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे। इसके अलावा, धान खरीदी, महतारी वंदन योजना और आंगनबाड़ी से जुड़े विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत दो प्रमुख मुद्दे उठाए जाएंगे। इनमें दुर्ग में निर्मित व्यावसायिक परिसरों के आवंटन से जुड़ा मामला और बस्तर में कोसारटेडा डेम के निर्माण से प्रभावित किसानों की समस्याओं का मुद्दा शामिल रहेगा।
इसके साथ ही, वर्ष 2025-26 के बजट पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस दौरान सरकार के वित्तीय प्रावधानों और योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के छह विश्वविद्यालयों का वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखा जाएगा।