बिलासपुर में घूम रहा TIGER, खेत गए किसान पर किया हमला

बिलासपुर जिले के तखतपुर में गुरुवार सुबह सुबह खेत में पानी डालने जा रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. किसान के जोर जोर से हल्ला करने के बाद बाघ वहां से रफू चक्कर हो गया, गंभीर रूप से घायल किसान को आसपास के लोगों ने तखतपुर हॉस्पिटल पहुंचाया. ज्यादा खून बह जाने और हालत खराब होने के कारण किसान को बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है

वन विभाग ने नहीं की पुष्टि
सूचना पर वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. हालांकि वन विभाग ने अभी बाघ के हमले की पुष्टि नहीं की है विभाग का कहना है कि किसी जानवर ने हमला किया है. बाघ के हमले की पुष्टि नहीं हुई है. स्टाफ फील्ड में निकल गए हैं. इसका पता लगाया जा रहा है
खेत में पानी डालने गए किसान पर हमला
मिली जानकारी के अनुसार 47 साल के किसान शिवकुमार जायसवाल पर बाघ ने हमला किया है, शिवकुमार गांव के राजू सिंह ठाकुर के कठमुण्डा के तुरतुरिया खार स्थित जमीन को अधिया लेकर खेती बाड़ी का काम करता है. इस समय उसने अपने खेतों में रबी की फसल बोई है. आज तड़के रबी फसल में ट्यूबवेल चालू कर पानी डालने के लिए खेत की ओर जा रहा था, तभी पुलिया के भीतर छिपे बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी. शिवकुमार ने जैसे ही पलट कर देखा, अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया. बाघ के हमले से किसान के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोट आई