सचिव नें पत्नियों की जगह पंच पतियों का करा दिया था शपथ ग्रहण, किया गया निलंबित

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में महिला पंचों की जगह पतियों को शपथ ग्रहण के मामले में सीईओ ने एक्शन लेते हुए सचिव को निलंबित कर दिया है दरअसल पूरा मामला जनपद पंचायत पंडरिया की ग्राम पंचायत परसवारा का है. जहां नवनिर्वाचित पंच प्रतिनिधियों के प्रथम सम्मेलन में महिला पंचों की अनुपस्थिति में उनके पतियों को नियम विरुद्ध पंच पद का शपथ दिलाने का मामला सामने आया.
बता दे कि मामले में संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत परसवारा के सचिव प्रणीवर सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. ग्राम पंचायत परसवारा में 3 मार्च को नवनिर्वाचित पंचों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें सचिव ने अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती. इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया ने प्रथम दृष्टया सचिव को दोषी मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था
सर्पनगरी जशपुर से ज्यादा बिलासपुर में सांप के काटने से मरे लोग, सदन में मचा हंगामा