छत्तीसगढ़ में ‘अमंगल’….अलग अलग हादसों में 11 लोगो की मौत

छत्तीसगढ़ में आज तीन अलग अलग सड़क हादसों में 11 लोगो की मौत हो गई है । राजधानी रायपुर स्थिति सिलयानी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर मोर्चा खोल दिया।
शादी समारोह से वापस आते समय हादसा
पति पत्नी बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया। जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। घटना मलोद के पास की है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया। दोनों मृतक की पहचान संतोष साहू, पत्नी ललिता साहू के रूप में हुई है। पांच घंटे तक चले चक्काजाम के बाद पुलिस प्रशासन ने उनकी मांग मंजूर की तब कही चक्काजाम समाप्त हुआ।

कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 5 की मौत
वहीं दूसरी ओर आरंग में भी एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। जहां एक कार तेज गति से जा रही थी, तभी अचानक उसका टायर फट गया। टायर फटने के चलते चालक ने संतुलन खो दिया और कार सीधे सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रैक्टर पलटने से चार लोगो की मौत
तीसरी घटना छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के मढ़ोनार की है जहां एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दे कि कोढोली ग्राम पंचायत के इरपानार से 25 लोग एक ट्रैक्टर पर सवार होकर ओरछा ब्लॉक में पीडीएस का राशन लेने गए हुए थे। कोढोली ग्राम पंचायत के इरपानार के 25 लोग ओरछा से राशन ट्रैक्टर पर लादकर छोटे डोंगर होते हुए इरपानार अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान जब ट्रैक्टर मढ़ोनार गांव के पास पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त हो कर पलट गई, जिससे सवार 25 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये। इसमें से दो महिलाएं और एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को संजीवनी 108 वाहन की मदद से छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका उपचार जारी है।

घायलों में तीन की हालत गंभीर
घायलों में तीन लोगों की हालत काफी गंभीर है। जिसमें इलाज के दौरान एक महिला की मौत अस्पताल में हो गई। शेष घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर चालक नशे में धुत था।
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पति उपर हमला