चाचा ने ले ली तीन साल की मासूम भतीजी की बलि !…सर काट कर चूल्हें में फेंका

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चाचा ने अपनी 3 साल की भतीजी की हत्या कर दी। उसने बच्ची का सिर काटकर शव को चूल्हे में फेंक दिया। परिवार और स्थानीय लोगों ने तंत्र-मंत्र और बलि देने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बागबहार थाना इलाके के छातासराई गांव का है।
देखे वीडियों
बताया जा रहा है कि, आरोपी रामप्रसाद नाग के भाई राजाराम नागघर और परिवार में पहले से विवाद चल रहा था। आरोपी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। आए दिन अपने भाई से झगड़ा करता था। 5 मार्च को जब घर पर कोई नहीं था। बच्ची खुशी नाग का पिता मवेशी चराने गया था। तब रामप्रसाद ने धारदार हथियार से बच्ची का सिर धड़ से अलग दिया। बच्ची के कटे सिर को घर में बने पूजा चूल्हे पर रख दिया। आरोपी अपने बच्चों को भी खोज रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वो उन्हें भी मारने वाला था। मां रीता नाग अपनी इकलौती बेटी खुशी नाग को खोने के बाद बदहवास है।
जादू टोना वाले ने बलि के लिए उकसाया होगा- ग्रामीण
स्थानीय लोगों ने बताया कि, आरोपी रामप्रसाद नाग (35) के संपर्क में कोई जादू टोना वाला आया होगा। जिसने उसे बलि देने के लिए उकसाया होगा। इसी के चलते उसने अपने ही भाई की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया होगा।
बलि की बात गलत, यह अंधविश्वासों की उपज – एसएसपी
इस मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, हत्या को बिना तथ्य और आधार के बलि की बात कही जा रही है। जो सरासर गलत है। पुलिस की जांच में कहीं भी इस तरह के तथ्य नहीं आए हैं। पारिवारिक विवाद पर हत्या करना आरोपी ने स्वीकार किया है। गांव के कुछ अनपढ़ और अंधविश्वासी लोगों के दिमाग की यह उपज है।
आरोपी गिरफ्तार, पारिवारिक एंगल से जांच
पुलिस ने कहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति को लेकर भी कुछ बात आ रही है, लेकिन वो जांच का विषय है। ग्रामीण स्तर पर ही उसका कही इलाज चल रहा था। हम उसका पता लगा रहे हैं, लेकिन बलि जैसी बेबुनियाद बात बिल्कुल भी नहीं है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।