छत्तीसगढ़ के इस लॉज में देह व्यापार का भांडाफोड़

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने देर शाम छापा मारकर 4 युवती, 3 युवकों को पकड़ा है। साथ ही मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। घटना खरसिया थाना इलाके की है।
मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के तेलीकोट धरसा रोड इलाके में स्थित एक लॉज में देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने अपना एक पॉइंटर लॉज में भेजा। पॉइंटर द्वारा लॉज में देह व्यापार की शिकायत सहीं पाये जाने पर बाहर खड़ी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान लॉज के कमरे में चार युवतियां और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले।
युवक-युवतियां पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। सभी को गिरफ्तार कर खरसिया थाने लाया गया। बताया जा रहा है कि लॉज मालिक कार्रवाई के दौरान फरार हो गया। पुलिस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे इस संबंध में पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई आईपीएस हर्षित मेहर के नेतृत्व में की गई। फिलहाल मामले में आगे की जाँच कार्रवाई जारी है।
विधायक ईश्वर साहू ने क्या लिख दिया सोशल मीडिया पोस्ट, मच गया हंगामा