बिलासपुर में अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा की लग गई वाट

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार को आंधी-तूफान से अनिरुद्धाचार्य महाराज का पंडाल तहस-नहस हो गया। शनिवार 19 अप्रैल से उनकी कथा सीपत में होनी थी। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया।
तेज आंधी-तूफान में पंडाल के साथ ही साउंड, कूलर, टेंट सब भीगकर खराब हो गए। सुरक्षा में चूक पर आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं कथा को स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भी बारिश का अलर्ट है। पूरे प्रदेश में तेज गर्मी और बारिश दोनों ही लोगों को झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में तापमान लगातार 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं दूसरी ओर बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का भी अलर्ट है।

अगले कुछ दिन कैसे रहेंगे?
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री और बढ़ सकता है। इसके साथ ही अगले 4 दिन तक राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
रायपुर में आज इस तरह रहेगा मौसम
आसमान साफ रहेगा लेकिन दोपहर या शाम को हल्के बादल छा सकते हैं।
अधिकतम तापमान 42°C और न्यूनतम 26°C के आसपास रहने की संभावना
विधायक ईश्वर साहू ने क्या लिख दिया सोशल मीडिया पोस्ट, मच गया हंगामा