छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

भाजयुमो और एबीवीपी नेताओं के बीच जमकर चले लात घूसे ,मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ के भिलाई में दो दिन पहले भाजयुमो और एबीवीपी नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मामले में स्मृति नगर पुलिस ने भाजयुमो नेता रोहन सिंह और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट और ABVP नेता मिहिर जायसवाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। मिहिर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर शेयर हो रहा है

एबीवीपी नेता मिहिर जायसवाल ने उसके ऊपर पुलिस की गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने साथियों के साथ चाय की दुकान पर बैठा था, तभी रोहन सिंह और उसके साथी वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। मिहिर का कहना है कि उनके पास इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी है। इसके बाद उनके लोगों ने रोहन सिंह के साथ मारपीट की है।

मिहिर जायसवाल न्यायिक हिरासत में
मिहिर जायसवाल का कहना है कि पुलिस को दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करना था, लेकिन पुलिस ने रोहन सिंह के कहने पर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा लगाकर मामला दर्ज किया गया, जबकि रोहन और उसके साथियों के खिलाफ सिर्फ जमानती धाराएं लगाई गईं। मिहिर को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

रोहन का आरोप- मिहिर ने मामा के लड़के से की थी मारपीट
वहीं इस बारे में रोहन सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले मिहिर और उसके साथियों ने उसके मामा के बेटे से मारपीट की थी। जब उसने फोन कर इस बारे में पूछताछ की और मिहिर से मिलने की कोशिश की, तो चाय की दुकान पर उससे गाली-गलौज की। उसके बाद वो वहां से चला गया।

इसके बाद मिहिर और उसके 40-50 लड़कों ने गैंग बनाकर उसको मारने के लिए खोजना शुरू किया। पुलिस को जब इसकी जानकारी लगी तो स्मृति नगर पुलिस भी उन्हें रोकने के लिए चाय दुकान पर पहुंची। रोहन का कहना है कि वो भी वहां पहुंचा तो मिहिर के कुछ लोगों ने हाथ में पंच और बेस बल्ला लेकर हमला किया।

इसमें रोहन और उसके दोस्तों को चोटें आई हैं। हमलावरों में एक नाम अमित ठाकुर का भी सामने आया है, जो एनकाउंटर में मारे गए बदमाश अमित जोश का दोस्त है। वहीं इस बारे में मिहिर का कहना है कि पहले रोहन उनके पास मारपीट करने आया था। उसका सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास है।

पुलिस पर लगाया पिटाई करने का आरोप
मिहिर जायसवाल ने यह भी आरोप लगाया कि स्मृति नगर पुलिस ने उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि वह उस समय झगड़े से दूर खड़ा था, फिर भी पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा लगाई। हिरासत में उन्हें थर्ड डिग्री दी गई, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। स्मृति नगर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज की गई है। डॉक्टर की रिपोर्ट में गंभीर चोटों की पुष्टि होने के बाद ही मिहिर के खिलाफ धारा 307 लगाई गई है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button