छत्तीसगढ़ में पति ने अपनी 10 वीं पत्नी संग जंगल में कर दिया कांड

छत्तीसगढ़ के बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेसा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी 10वीं पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। महिला भतीजे की शादी से साड़ी, चावल और एक बॉटल तेल चोरी कर जंगल के रास्ते भाग रही थी। चोरी से नाराज़ पति ने जंगल में पीछा कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पत्तियों से शव को छिपा दिया ताकि किसी को घटना की भनक न लगे। लेकिन पांच दिन बाद चरवाहों को जंगल में एक सड़ा-गला शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच में मृतका की पहचान की गई और पूछताछ में पति की भूमिका सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि पत्नी उसकी 10वीं शादी थी और उसने गुस्से में आकर हत्या की। फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
अब नहीं बच पाऐंगा मरीजो की जान लेने वाला अपोलो का फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जान केम