छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
सीएम साय ने कहा ‘आदिवासी है हिंदू’…बघेल बोले ‘पहले पढ़ ले संविधान फिर दे बयान’

सीएम साय द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज को सबसे बड़ा हिंदू बताने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है सीएम साय ने कहा था कि आदिवासी समाज, प्रकृति के पूजक होते हैं भगवान गौरा-गौरी की पूजा करते हैं सनातन धर्म के सबसे बड़े ध्वजावाहक है, साय के इस बयान को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा है कि सीएम साय को संविधान की जानकारी नहीं है पहले वे संविधान पढ़ ले फिर ऐसा बयान दे भूपेश बघेल ने कहा कि संविधान में आदिवासियों को अलग दर्जा प्राप्त है दर्जा समाप्त हुआ तो उन्हें प्राप्त आरक्षण समाप्त हो जाएगा
देखे वीडियों