छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग
बीजापुर में IED ब्लास्ट…एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया। 19 वीं बटालियन CAF के जवान मनोज पुजारी तोयनार-फरसेगढ़ सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उनका पैर नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED पर आ गया। घटना तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड जंगल में हुई, जो तोयनार से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित है। घटना के बाद सुरक्षाबलों का क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।
सीएम साय ने कहा ‘आदिवासी है हिंदू’…बघेल बोले ‘पहले पढ़ ले संविधान फिर दे बयान’