Chhattisgarh News : महुआ बीनने गई नाबालिग बच्ची की मिली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Chhattisgarh News : सूरजपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, सेंदरी जंगल के पास से नाबालिग छात्रा की अर्धनग्न लाश मिली है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका शुक्रवार को महुआ फूल चुनने के लिए जंगल गई हुई थी। जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो ग्रामीण उसकी खोजबीन करने लगे। शनिवार की सुबह जंगल के पास नाबालिग का चप्पल और टीफिन देखा गया। वहां से कुछ ही दूरी पर नाबालिग का शव देखा गया। शव पर धारदार हथियार से कई वार किए गया है। शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
दुष्कर्म के बेरहमी से हत्या की आशंका
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस की आशंका है कि, दुष्कर्म के बाद बच्ची की बेरहमी से हत्या की गई। जिले के एसपी प्रशांत ठाकुर सहित पूरा महकमा और डॉग स्क्वायड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। फॉरेंसिक टीम की माने तो बच्ची की हत्या कहीं और हुई है, जिसके बाद यहां पर शव फेंका गया है।