बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन महिला नक्सली ढेर

बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी है। इसी बीच मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने 3 महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ कर्रेगट्टा की पहाड़ियों पर हुई है। जिसमें जवानों ने तीन महिला नक्सलियों को ढेर किया है। बताया जा रहा है कि तीनों PLGA बटालियन नंबर 1 के सदस्य है। तीनों महिला नक्सलियों की पहचान हूंगी, शांति, सिंटू के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि कर्रेगट्टा की पहाड़ियों पर लगातार जवानों द्वारा बड़े ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बड़े ऑपरेशन की नक्सलियों में खौफ भी देखने को मिल रहा है। जिसके डर से नक्सली लगातार सरेंडर भी कर रहे हैं तो दूसरी ओर जवानों की ताबड़तोड़ कार्रवाई के डर से माओवादी लगातार सरकार को शांति वार्ता के लिए पत्र भी लिख रहे हैं।