छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग

अब बार- बार शांति वार्ता की कोशिशों का अब कोई मतलब नहीं , ऐसी कोशिशों की निंदा करता हूं – सीएम साय

रायपुर। बीजापुर तेलंगाना सीमा पर चल रहे सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन के बीच शांति वार्ता के लिए दबाव बनाने की कोशिशों पर सीएम विष्णुदेव साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, ऐसी कोशिश करने वालों की मैं निंदा करता हूं।

बता दे कि तेलंगाना के कांग्रेसी सीएम रेवंत रेड्डी के द्वारा भी शांतिवर्ता की कोशिशें करने की खबरें आई थीं। इस पर सीएम साय ने कहा कि, मैं ऐसी कोशिशों की निंदा करता हूं। उनहोंने कहा कि, जब से सरकार में हम आए है, तब से शांति वार्ता के लिए तैयार हैं। हमने नक्सलियों के पुनर्वास के लिए कई प्रावधान किए हैं। कई समर्पित नक्सलियों के साथ सरकार न्याय कर रही है।

नक्सली निर्दोष आदिवासियों को मारते हैं, यह उनको नहीं दिखता
विष्णुदेव साय ने कहा कि, बार- बार शांति वार्ता की कोशिशों का कोई मतलब नहीं है। हम तो शुरू से ही शांति वार्ता के लिए तैयार थे। तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर द्वारा यह कहना कि, फोर्स आदिवासियों की हत्या कर रही है, यह गलत है। उन्होंने कहा कि, नक्सली हथियारों के साथ पहाड़ों में छुपे हैं। नक्सलियों ने कई निर्दोष आदिवासियों की हत्याएं कीं, ब्लास्ट कर कई लोगों की जान ली, उनको यह सब नहीं दिखता?

दाल में जरूर कुछ काला है नक्सली बताएं उनकी तरफ से कौन बात करेंगे ? – विजय शर्मा
बीजापुर- तेलंगाना की सीमा पर सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन का आज 9 वां दिन है जिसको लेकर कई संगठनों ने सरकार को पत्र लिखकर शांतिवार्ता की अपील की है। इसी बीच अब गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। विजय शर्मा ने कहा- आखिर यह लोग कौन है, दाल में जरूर कुछ काला है नक्सली बताएं उनकी तरफ से कौन बात करेंगे।

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- बस्तर में कई बड़ी घटनाएं हुई तब कहां थे। कई बड़े हमले के बाद वार्ता के लिए क्यों नहीं आए। कई ग्रामीण और कई नेता मारे गए तब क्यों नहीं आए। वहीं इस दौरान विजय शर्मा ने कर्रेगुटा पहाड़ी पर 9 दिनों से नक्सल करवाई जारी को लेकर कहा- आज तेलंगाना वाले फंस रहे हैं तो पीड़ा हो रही है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी मारे तो पीड़ा नहीं हुई। छत्तीसगढ़ में नक्सल मुठभेड़ में 400 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं।

नक्सलियों को लेकर कांग्रेस का दोहरा मापदंड – मंत्री केदार कश्यप
इसी बीच कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के शांतिवार्ता के समर्थन को लेकर निशाना साधा है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा-नक्सलियों को लेकर कांग्रेस का दोहरा मापदंड है। झीरम कांड की कांग्रेस निंदा करती है। दूसरी तरफ कांग्रेस नक्सलवाद के सपोर्ट में खड़ी दिखाई देती है। यह बेहद दुर्भाग्यजनक है। कांग्रेस फोर्स के एक्शन पर सवाल खड़े कर हतोत्साहित न करें।

नक्सली मुख्यधारा से जुड़ें- डिप्टी सीएम अरुण साव
वहीं मंगलवार को डिप्टी सीएम अरुण साव का भी बयान सामने आया था। साव ने कहा- जो हथियारों के साथ चलेंगे तो सुरक्षा बल के जवानों को जो करना चाहिए वह करेंगे। सरकार बार- बार कह रही है की नक्सली मुख्यधारा से जुड़े। सरकार ने नक्सलियों के लिए पुनर्वास की नई नीति भी बनाई है। सरकार लगातार अपील कर रहे है नक्सली मुख्यधारा से जुड़े। वहीं रायपुर पाकिस्तानियों को डिपोर्ट करने पर अरुण साव ने कहा- जो निर्देश भारत सरकार के आए हैं उस पर ही काम होगा

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button